Recent Posts

Breaking News

UP Weather Update: यूपी में 29 जनवरी को पलट जाएगा मौसम... इन जिलों में जारी की गई चेतावनी


UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है. पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के दौर के बाद अब प्रदेश के कई हिस्से सफेद चादर की चपेट में आने वाले हैं. मौसम विभाग ने कल यानी 29 जनवरी के लिए कड़ा अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राज्य के कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, तराई बेल्ट और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में नमी की अधिकता के कारण घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

इन जिलों में रहेगा घने कोहरे का असर 

मौसम विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के अनुसार, निम्नलिखित जिलों और उनके आसपास के इलाकों में चेतावनी जारी की गई है:

कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के इलाकों में.

सावधानी बरतने के निर्देश

मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने नेशनल हाईवे और तराई के इलाकों में सफर करने वाले लोगों को सतर्क किया है. घने कोहरे की वजह से रेल और सड़क यातायात पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

    No comments