Recent Posts

Breaking News

Chamba: एक ही अध्यापक के सहारे चलाई जा रही पाठशाला

दरबला स्कूल में 30 साल से एक ही शिक्षक


Chamba: जिला मुख्यालय में आज ग्राम पंचायत पल्युर के ग्रामीणों ने उपायुक्त चम्बा श्री विवेक भटिया को स्कूल में अध्यापक न होने की बजह से ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत पल्युर के स्कूल दरबला में पिछले तीस वर्षों से एक ही अध्यापक कार्यरत है। जो कि बच्चों को अकेले ही पढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में एक अध्यापक आए थे लेकिन दो वर्ष के भीतर ही उन्होंने अपना तबादला करवा लिया ओर अब फिर से एक ही अध्यापक इस पाठशाला में रह गए है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्ष से यह पाठशाला एक ही अध्यापक के सहारे चल रही हैं। अब वो अध्यापक अकेले बच्चों को पढाये या अन्य कार्य करें। ग्रामीणों ने कहा कि मार्च में बच्चों की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है ओर अध्यापक न होने बजह से ये उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि अगले 25 दिनों के भीतर दरबला स्कूल में अध्यापक नही आते तो मजबूर होकर वो उपायुक्त महोदय में कार्यालय के बाहर आन्दोलन शुरू कर देंगे ओर इसके लिए शिक्षा विभाग जिम्मेवार होगा। इस मोके पर एस एम सी अध्यक्ष कलासो, मनोज, किशोरी लाल, चतरो, नरेश, जीतो, अशोक, सुरेखा, आसो, प्रेमो आदि मौजूद रहे।

No comments