Mandi: संधोल ! चिकित्सालय संधोल में 163 बीपीएल परिवारों को मुफ्त चश्मे दिए
Mandi: संधोल/मंडी रविवार को नागरिक चिकित्सालय संधोल में हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा (दिल्ली) के तत्वधान में किए गए नेत्र जांच शिवर के दौरान जिन लोगों को चश्मे की शिकायत बताई गई थी उनके चश्मे दिए गए रविवार को सधोल नागरिक चिकित्सालय में जिन लोगों को नेत्र जांच शिविर के दौरान चश्मे लगाने बताए थे रविवार को संस्था द्वारा 163 बीपीएल परिवारों से संबंध रखने वाले मरीजों को मुफ्त चश्मे दिए गए।
वहीं सामान्य परिवार से संबध रखने वालो को भी कुछ छुट देकर चशमें दिए गए है। हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा दिल्ली के उपाध्यक्ष सरवण भंडारी ने बताया कि सभा का उद्देश्य ऐसे निशुल्क शिवरो का आयोजन कर गांव के गरीब लोगो को निशुल्क चिकित्सा लोगों को घर द्वारा उपलब्ध करवाना उनके संस्था का लक्ष्य है।इस तरह के कई शिविर हिमाचल के प्रांतो में लगाए जाएगें।
No comments