Recent Posts

Breaking News

Himachal: बर्फ पर फिसली सवारियों से भरी HRTC की बस, और फिर



हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे एक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक एचआरटीसी की बस बर्फ पर फिसल गई। बता दें कि यह बस करसोग से मड़ी जा रही थी कि अचानक बस चौकी से 1 किलोमीटर आगे सड़क पर पड़ी बर्फ के कारण स्कीट हो गई। 

गनीमत यह रही इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि यह बस (एचपी 42 0488) करसोग डिपो की बस है। जिसमें करीब 15 से 20 लोग सफर कर रहे थे। निरिक्षक एचआरटीसी,हेम सिह सेनी ने बताया कि इस बारे एसडीओं पीडब्लयु से वात करके मौके पर जे सी बी लाने को कहा गया है।

No comments