Recent Posts

Breaking News

एक चिंगारी से आग की भेंट चढ़े 1,000 से अधिक सेब के पौधे, ग्रामीणों में रोष

 7 Jun, 2024 01:22 PM

kotkhai fire apples plants ashes

कोटखाई में आग लगने से 1,000 से अधिक सेब व नाशपाती के पौधे जल गए, जिससे बागवानों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।

कोटखाई में आग लगने से 1,000 से अधिक सेब व नाशपाती के पौधे जल गए, जिससे बागवानों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जल शक्ति विभाग के ठेकेदार वेल्डिंग कार्य कर रहे, जिससे आग भरक। इसके बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस मे ​​शिकायत दर्ज करवाई। थानी ग्रामवासां भीष्म सिंह, मोहन लाल, हीरा लाल, धर्मदास, मोही राम, शीश राम और संतराम ने बताया कहा कि जल शक्ति विभाग के ठेकेदार पाइप लाइन का काम करवार रहा है। वेल्डिंग कार्य के दौरान आग भड़क गई, सुखे मौसम में घांस व पत्तियां ने आग पकड़ ली। आग लगने की संभावना को देखते हुए काम बंद करने के लिए कहा भी था, बावजूद इसके कार्य चलता रहा।

आग इतनी तेजी से फैली की आसपास के बगीचे चपेट में आ गए। गांव वासियों ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस थाना कोटखाई में शिकायत दर्ज कर सरकार से मांग की है कि उन्हें नुक्सान का उचित मुआवजा दिया जाए। कोटखाई पुलिस थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिली है। इकसे बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments