'देश के लिए जान हथेली पर रखता हूं... पत्नी की हत्या हुई', बोलते फफक पड़ा नेवी जवान, TTE पर मर्डर का केस दर्ज
नौसेना जवान की पत्नी का पटना आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई से विवाद हुआ था। इसके बाद ट्रेन से गिरकर आरती की मौत हो गई थी। परिजनों ने टीटीई पर चलती ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित मछरिया निवासी आरती के पिता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को बेटी अकेले दिल्ली जा रही थी। आरती गलती से पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर चढ़ गई थी। जबकि उसका आरक्षण छपरा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन में था। इसको लेकर एस 11 कोच में टीटीई संतोष कुमार ने टिकट चेक करने के दौरान से अभद्रता की, जिसका बेटी ने विरोध किया था।
आरती के पति अजय का कहना है नौसेना का जवान हूं, देश की रक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखता हूं। मेरी ही पत्नी की हत्या कर उसे हादसा बताया जा रहा है। जो पत्नी के साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो। पत्नी को चलती ट्रेन से फेंकने वाले टीटीई के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, मुझे सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए। यह बात कहते हुए अजय यादव फफक कर रो उठे। पत्नी आरती की मौत पर पति अजय ने कई सवाल भी खड़े किए हैं।
टीटीई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने चलती ट्रेन से आरती को धक्का दे दिया। पिता ने आरोपी संतोष कुमार के खिलाफ इटावा जीआरपी में तहरीर दी है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी में यह हादसा बताया गया था। लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए टीटीई के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि आरती का मोबाइल फोन और बैग लापता है। एक सहयात्री ने रेलवे अधिकारियों को दर्ज कराए गए बयान में बताया कि महिला टीटीई संतोष कुमार से हुए विवाद से पहले मृतका आरती मोबाइल से किसी किसी को बार बार कॉल कर रही थी। इस दौरान उसका फोन नहीं उठ रहा था। बाद में वह किसी का मोबाइल में फोटो देखकर रो रही थी। आरपीएफ निरीक्षक आनंद कुमार कहना है कि महिला ने पति को फोन मिलाया हो। उन्हीं का फोटो देखकर रो रही हो।
No comments