J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हुई जो अभी जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस का संयुक्त बल बांदीपोरा के अरागाम इलाके में कल रात तलाश अभियान छेड़ा था। इसी दौरान उनकी आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। इलाके में आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान अभी जारी है। जंगल क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है।
No comments