Recent Posts

Breaking News

River Rafting: ब्यास नदी में राफ्ट से उतरते ही कर्नाटक के सैलानी को आया हार्ट अटैक, मौ*त

 


जिला कुल्लू में सैर सपाटे को परिवार के साथ आए कर्नाटक के एक सैलानी का दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। ब्यास नदी में राफ्टिंग करने के बाद जैसे ही सैलानी राफ्ट से बाहर उतरा, तो उसकी तबीयत एकाएक बिगड़ गई। हालत को देखते हुए परिवार के लोगों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना कल्लू के अंतर्गत बाशिंग में हुई घटना में पर्यटक प्रदीप कुमार जैन पुत्र दली चंद 62 निवासी लिलाकुंज अमृतेश्वर मंदिर सिरुगुपा जिला बल्लारी कर्नाटक के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments