Recent Posts

Breaking News

हेडफोन लगाने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें, नहीं तो बाद में पछताओगे

 विज्ञान ने पुरे दुनिया को कई अस्मित चीजे दिए हैं। इन चीजो के कारण मानव जीवन सुविधाजनक बन गया है, लेकिन दूसरी तरफ इनमें कई कमियां भी है। इसमे से इस चीज उसका नाम हेडफोन हैं। आप हेडफोन पर गाना सुनना पसंद करते होंगे। लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं उसके बारे में आज हम चर्चा करेंगे।

हेडफोन लगाने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें, नहीं तो बाद में पछताओगे

1) कान में दर्द

यदि लंबे समय तक कण में हेडफोन दाल कर गाने सुनते रहते हैं। आपको जल्द ही कान के दर्द का सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए आपको हेडफोन का इस्तमाल कम करना चाहिए।

2) सुनने में तकलीप होना

यदि आप अधिक डेसीबल में गाना सुनते हैं, तो आपके कानों को थोडा सावधान होना चाहिए। आपको बड़ा दे की आप हेडफोन पर गाना सुनते हैं तो आपको हेडफोन का आवाज मध्यम रहना चाहिए। क्योंकि कानों की बीमारी युवा अवस्था में जल्द ही होने की आशंका रहती हैं।

No comments