डांस करते-करते हुआ हादसा, खिसकी जमीन और धरती में समा गए बाराती, फिर कैमरामैन ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- भाई अपना कमाल है

घर में शादी ब्याह का माहौल हो तो रिश्तेदारों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहता. रिश्तेदार करीबी हो या दूर का ही नाता क्यों न हो सब खुशी से ऐस झूमते हैं मानो इससे ज्याद खुश तो पहले कभी थे ही नहीं.
धम्म से गिरा मंच
इंडियन वेडिंग्स पर बॉलीवुड का अंदाज बहुत ज्यादा हावी है. उसी तरह अब आम लोग भी चाहते हैं कि उनकी वेडिंग या तो फिल्मी वेडिंग की तरह नजर आए या फिर फेयरी टेल वेडिंग वाला लुक दे. इस चाहत में अब शादी वाली जगहों पर खास इंतजाम किए जाते हैं. जहां फोटो खिंचवाई जा सकें. सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाते हैं और डांस के मामले में तो कोई कंप्रोमाइज किया ही नहीं जाता. सारे लोग अपनी मर्जी से एक साथ डांस कर सकें. इसके भी खास इंतजाम होते हैं. इस वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि रिश्तेदारों के डांस के लिए खास जगह निश्चित की गई. और सब खूब झूम कर नाचे भी. लेकिन बेचारा मंच इतना मजबूत नहीं था कि सबकी खुशी झेल पाए और धम्म से टूट कर धरती में समा गया.
No comments