Recent Posts

Breaking News

‘उपद्रवियों के साथ कठोरता से निपटें’ संभल का नाम लेकर CM योगी ने जो बोला, चर्चाओं में आया

 

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उपद्रवियों के साथ कठोरता बरतने का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उपद्रवियों के साथ पूरी सख्ती के साथ निपटा जाए. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का खर्च उपद्रवियों से ही वसूला जाए. 

असल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. संभल में विगत दिनों हुई घटना से जुड़े उपद्रवियों के साथ पूरी कठोरता के साथ निपटें. 

एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूल की जाए. अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके पोस्टर लगाएं, जनता का सहयोग लें, सघन सर्च ऑपरेशन चलाएं. एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. 

तत्काल लाउडस्पीकर उतारे जाएं- सीएम योगी

इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर धर्मस्थलों या गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तेज आवाज पर बजने वाले लाउडस्पीकरों और डीजे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने कहा, धर्मस्थलों पर अथवा गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद में लाउडस्पीकर-डीजे कतई नहीं बजें. उन्होंने आगे कहा, कानफोड़ू स्वर वृद्धजनों, रोगियों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए बड़ी समस्या है. पूर्व में इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हुई थी. एक बार फिर इसका निरीक्षण करें. जहां स्थिति ठीक न हो, तत्काल लाउडस्पीकर उतारे जाएं.

No comments