Recent Posts

Breaking News

PCS Pre Exam में अभ्‍यर्थी का हंगामा, पहले कलम तोड़ी फिर ओएमआर शीट फाड़ चिल्‍लाते हुए लगा दी दौड़..

 

पहले कलम तोड़ी फिर ओएमआर शीट फाड़ चिल्‍लाते हुए लगा दी दौड़, PCS Pre Exam में अभ्‍यर्थी का हंगामा


PCS Pre Exam: पीसीएस प्री परीक्षा के दौरान रविवार को पीपीएन बालिका इंटर कॉलेज में एक प्रयागराज के अभ्यर्थी ने जमकर हंगामा किया। अचानक परीक्षा देते हुए पहले उसने कलम (pen) तोड़ी और फिर ओएमआर शीट की तीन प्रतियों को फाड़कर चिल्लाते हुए दौड़ लगा दी।

प्रधानाचार्य की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। हालांकि नोटिस देकर अभ्यर्थी को छोड़ दिया गया है।

परेड स्थित पीपीएन बालिका इंटर कॉलेज में पीसीएस प्री परीक्षा की द्वितीय पाली में परीक्षा देने प्रयागराज यमुनानगर के सलैया गांव निवासी अभ्यर्थी अजय कुमार भी आया था। दोपहर 240 बजे अचानक अजय कुमार ने अजीबोगरीब हरकत करते हुए पहले अपना पेन तोड़ा और फिर तीनों ओएमआर शीट की प्रतियां फाड़ दी। इसके बाद परीक्षा कक्ष से चिल्लाते हुए बाहर भागा और पूरे विद्यालय परिसर में चिल्लाकर दौड़ने लगा। तत्काल कक्ष निरीक्षकों ने फटी हुई ओएमआर शीट की प्रति केंद्र व्यवस्थापिका को दिलाई। पुलिस बल को बताकर अजय कुमार को पकड़ा गया। प्रधानाचार्य शशि बाला सिंह की तहरीर पर अजय कुमार के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सात साल से कम सजा होने के चलते नोटिस देकर उसको छोड़ दिया गया है।

गृह युद्ध की कोशिश; अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस

परीक्षा देकर बाहर आया छात्र बेहोश होकर गिरा, मौत

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की दूसरी पाली का पेपर छूटने के बाद केंद्र से बाहर निकले बुलंदशहर के लॉरेंस शर्मा (21) अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक लॉरेंस शर्मा परिवार के इकलौते बेटे थे और वह आईएएस बनना चाहते थे। देर रात तक पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही थी। मृतक लॉरेंस शर्मा बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद थानाक्षेत्र के तोमड़ी गांव के रहने वाले थे।

उनके पिता प्रवीण कुमार शर्मा पेशे से किसान हैं। जबकि, उनकी मां रजनी गृहणी हैं। परिवार के इकलौते बेटे लॉरेंस शर्मा आईएएस बनना चाहते थे। इसके लिए वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक लॉरेंस शर्मा रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा देने के लिए अमरोहा आए थे। रजबपुर थानाक्षेत्र के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में उनका पेपर था। पहली पाली की परीक्षा देने के बाद लॉरेंस शर्मा दूसरी पाली की परीक्षा भी दी। जैसे ही लॉरेंस शर्मा पेपर छूटने के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर निकले, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, डॉक्टरों ने लॉरेंस शर्मा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया। लॉरेंस शर्मा की मौत की जानकारी मिलते ही देर शाम परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी लॉरेंस शर्मा परीक्षा केंद्र के बाहर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

'आपके घर की श्रीलक्ष्‍मी को कोई और…', सोनाक्षी-जहीर की शादी पर ये क्‍या कह गए कुमार विश्‍वास

क्‍या बोले अधिकारी

एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने बताया कि प्रयागराज के अभ्यर्थी ने ओएमआर शीट को फाड़ दिया था। उसको पकड़ा गया था। फिर नोटिस देकर धारा में सजा सात साल से कम होने की वजह से उसको छोड़ दिया गया। शीट बरामद हो गई है।

No comments