Recent Posts

Breaking News

Himachal: हिमाचल में दोबारा से बर्फबारी का दौर शुरू, राज्य की 99 सड़कों पर आवाजाही ठप


Image result for snow image in himachal


हिमाचल में एक दिन मौसम साफ रहने के बाद दोबारा से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित पीर पंजाल पर्वत शृंखला में बर्फबारी हुई। शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। 23 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है। उधर, न्यूनतम पारा गिरने से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। 

सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार शाम तक 99 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। शिमला में सोमवार सुबह से मौसम खराब रहा। सुबह 11 बजे के बाद कुछ देर के लिए धूप खिली, फिर एक बजे दोबारा बादल छा गए। तेज हवाएं चलने से शहर के मौसम में ठंडक बढ़ गई है। उधर, सोमवार को हल्की धूप खिलने से कुल्लू व लाहौल में लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली। सोलंगनाला में बर्फ देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। बर्फबारी से लाहौल में अभी भी संपर्क मार्ग बंद हैं। 

पर्यटन नगरी मनाली में मौसम के करवट बदलते ही बर्फ़बारी व बारिश का क्रम शुरू हो गया है। दोपहर तक मौसम ठीक रहने के बाद मनाली सहित समस्त पर्यटन स्थलों में बर्फ़बारी शुरू हो गई है। सोलंगनाला व नेहरुकुंड में सैलानी बर्फ के फाहों का आनंद ले रहे हैं। दो दिन हल्की सी राहत मिलने के बाद फिर से सफेद फाहों के गिरने का क्रम शुरू हो गया है। मनाली शहर में भी शाम को बारिश बर्फ के फाहों में बदलने लगी। मनाली सहित लाहुल घाटी में भी मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग दर्रे सहित मनाली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।

पाइपों में पानी जम गया माइनस तापमान के बीच पाइपों में पानी जम गया है। कुल्लू में अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण कार्य ने कार्य शुरू कर दिया है। रामपुर और किन्नौर में सोमवार को मौसम खराब रहा। हालांकि, बर्फबारी और बारिश नहीं हुई। किन्नौर जिले में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से अभी तक कई ग्रामीण सड़कें बंद होने से लोग पैदल सफर करने पर मजबूर हैं।

No comments