Premanand Maharaj: पति में 'कामवासना' बहुत है तो क्या करे पत्नी? गुरु प्रेमानंद द्वारा बताए उपाय को सुन खुल जाएंगी आंखें

Premanand Maharaj: लोगों के मन में अनेकों तरह के सवाल उपजते हैं। इनका जवाब जानने के लिए कई सारे लोग खूब जद्दो-जहद करते हैं। कुछ लोग विशेषज्ञों की राय लेते हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो धार्मिक गुरुओं के पास जाकर मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।
प्रेमानंद महाराज के अनुयायी अपने मन में उठ रहे तमाम सवालों को भी उनके समक्ष रखते हैं। ऐसा ही एक सवाल प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने पूछा जो उनके दरबार में पहुंची थी। महिला का सवाल था कि ‘पति मेंकामवासनाबहुत है, पर मेरे शरीर से कामवासना खत्म हो गई है। ऐसी स्थिति में क्या करूं?’ महिला द्वारा पूछे गए इस सवाल का जवाब गुरु प्रेमानंद (Guru Premanand) महाराज ने ऐसे तार्किक अंदाज में दिया जिसे सुन कर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी।
पति में ‘कामवासना’ बहुत है तो क्या करे पत्नी? Premanand Maharaj ने बताया उपाय
‘पति में कामवासना बहुत है, पर मेरे शरीर से कामवासना खत्म हो गई है। ऐसी स्थिति में क्या करूं?’ एक महिला के सवाल का जवाब देते हुए गुरु प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) बेहद तार्किक अंदाज में जवाब देते हैं।
No comments