Recent Posts

Breaking News

न्याय मांगने थाने आए व्यक्ति को SHO ने लगातार मारे थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड...

 

UP: झांसी में न्याय मांगने थाने आए व्यक्ति को SHO ने लगातार मारे थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड


त्तर प्रदेश से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एसएचओ कथित तौर पर थाने आए एक व्यक्ति को बार-बार थप्पड़ मार रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुधाकर कश्यप ने कथित तौर पर न्याय मांगने थाने आए एक व्यक्ति को लगातार थप्पड़ मारे.

एसएचओ के व्यवहार को दिखाने वाला एक परेशान करने वाला वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हुआ है. आरोप है कि एसएचओ ने 41 सेकंड में उस व्यक्ति को 31 बार थप्पड़ मारे. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएचओ सुधाकर कश्यप को निलंबित कर दिया गया.

झांसी में न्याय मांगने थाने आए व्यक्ति को SHO ने लगातार मारे थप्पड़:

No comments