Recent Posts

Breaking News

14 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ JBL ने लांच किया नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर

 

नई दिल्ली। JBL ने अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर JBL Flip 7 लांच किया है। कंपनी का यह एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। कंपनी का दावा है कि इसमें 14 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही यह ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी से लैस है। खास बात इसका AI-एनहांस्ड साउंड है जो कि यूजर को बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस दे सकता है।

कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। इसमें Auracast का सपोर्ट भी दिया गया है। इसे मल्टीपल JBL स्पीकर्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें USB Type-C ऑडियो इनपुट है और हाई क्वालिटी DAC चिप लगी है। आइए जानते हैं इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत और अन्य फीचर्स।

हालांकि कंपनी ने JBL Flip 7 को अभी चीनी मार्केट में पेश किया है जहां पर इसकी कीमत 1349 युआन है। यह एक गिफ्ट बॉक्स एडिशन के साथ आता है। अर्ली बर्ड ऑफर के तहत इसे फिलहाल 1149 युआन में खरीदा जा सकता है। इसके लिए प्री-ऑर्डर 24 फरवरी से शुरू होंगे। 

इसे JD.com से प्री-बुक किया जा सकता है। JBL Flip 7 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में AI पावर्ड ऑडियो ट्यूनिंग दी गई है। स्पीकर में डुअल पेसिव रेडिएटर्स भी लगे हैं। कंपनी ने ऑडियो डिवाइस को वाटर और डस्टप्रूफ बनाने के लिए IP68 रेट किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।

Flip 7 स्पीकर में Bluetooth 5.4 का सपोर्ट दिया गया है। इसे मल्टीपल JBL स्पीकर्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें USB Type-C ऑडियो इनपुट है और हाई क्वालिटी DAC चिप लगी है। इसमें Pushlock सिस्टम है जिससे कि इसे रिस्ट स्ट्रैप आदि से आसानी से अटैच या डिटैच किया जा सकता है। ब्लूटूथ स्पीकर में हाई-कैपिसिटी लिथियम-आयन बैटरी बताई गई है। यह 14 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

No comments