Recent Posts

Breaking News

सिर्फ 1 रुपए रखकर कैसे हरियाणा से महाकुंभ पहुंच गया मोनू! आस्था से हुआ सब मुमकिन..

  



प्रयागराज महाकुंभ का आज आखिरी दिन है. महाशिवरात्रि पर आज महाकुंभ में अंतिम शाही स्नान हो रहा है. महाकुंभ के आखिरी दिन भी करोड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम महाकुंभ में उमड़ा है. देश के हर कोने और विदेशों से भी भारी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए यहां आए हैं.

इसी बीच महाकुंभ में हरियाणा का रहने वाला मोनू भी आया है. मोनू का कहना है कि वह महाकुंभ में आना चाहता था. मगर उसके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में वह सिर्फ अपने घर से 1 रुपया लेकर चला और महाकुंभ तक आ गया. 

हरियाणा के पानीपत से महाकुंभ आया मोनू

मोनू ने बताया, वह हरियाणा के पानीपत से महाकुंभ आया है. घर वाले यहां आने से मना कर रहे थे, क्योंकि भारी भीड़ थी. मगर मुझे यहां आना था. गंगा मैया ने यहां बुला ही लिया. मोनू ने बताया कि वह अपने घर से सिर्फ 1 रुपया लेकर निकले और यहां तक पहुंच गए. 

मोनू ने कहा, गंगा जी में डुबकी लगाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मां गंगा ने मुझे ऐसे ही बुला लिया. 1 रुपये लेकर निकला और प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गया. 

70 से लेकर 12 साल तक के किशोर महाकुंभ में पहुंचे

हर दिन महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. हर किसी को महाकुंभ देखने और संगम में डुबकी लगाने की इच्छा है. आलम ये है कि 70 से 80 साल के बुजुर्ग से लेकर 12 साल तक के किशोर महाकुंभ आ रहे हैं. अभी तक के आंकड़ों की बात की जाए तो अभी तक महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है.

No comments