Recent Posts

Breaking News

गाजियाबाद में बदमाश ने पुलिस पर ही चला दी गोली, दिनदहाड़े इस वारदात की पूरी कहानी जानिए

 

UPTAK

गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि एक गैंगस्टर ने पुलिस पर ही गोली चला दी. यह घटना तब हुई जब पुलिस गैंगस्टर दीपक को गिरफ्तार कर लूटे गए माल की बरामदगी के लिए लेकर गई थी. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन सौभाग्य से कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दीपक के पैर में गोली लगी.

कैसे हुआ पुलिस और बदमाश का आमना-सामना?

मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर दीपक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसने लूट का माल गाजियाबाद के जीडीए गोल चक्कर के पास छुपा रखा है. जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए मौके पर लेकर गई, तो उसने झाड़ियों में छिपाकर रखा तमंचा निकाला और पुलिस पर फायरिंग कर दी.  

दीपक की चलाई गई गोली पुलिस की गाड़ी के आगे वाले शीशे से टकराई, जिससे ड्राइवर विनोद शर्मा बाल-बाल बच गए. अचानक हुई इस गोलीबारी से पुलिस भी सकते में आ गई, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की. इसमें दीपक के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया. 

 

कौन है गैंगस्टर दीपक?

- दीपक D-342 गैंग का सदस्य है, जो लूट, चोरी और छिनैती की वारदातों को अंजाम देता है.
- उसके खिलाफ 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला शामिल है.
- दीपक और उसका गिरोह लूट के माल को सुनसान इलाकों में छुपा देता था और बाद में उसे बेचकर पैसे कमाते थे.
- उसका एक साथी पहले ही कविनगर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, जबकि दो अन्य बदमाश जेल में बंद हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

गाजियाबाद के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, "गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हुआ, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है."


No comments