मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के लास्ट मोमेंट में सपा कैंडिडेट अजीत प्रसाद की पत्नी प्रियदर्शनी ने दिया विस्फोटक बयान

Milkipur Byelection News: मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद की पत्नी प्रियदर्शनी ने वोट डालने के बाद विस्फोटक बयान दिया. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया.
विकास और बेरोजगारी पर वोट
प्रियदर्शनी ने बताया कि उन्होंने विकास, बेरोजगारी और जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपना वोट डाला है. उन्होंने खासतौर पर सड़कों और आवारा पशुओं की समस्या का जिक्र किया. प्रियदर्शनी ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से इलाके की जनता लंबे समय से परेशान है.
चुनावी प्रक्रिया पर उठाए सवाल
प्रियदर्शनी ने दावा किया कि मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग हुई है. उन्होंने कहा कि कई शिकायतें सुबह से ही आ रही थीं, जिससे वह और उनकी टीम परेशान हो चुके थे. प्रियदर्शनी ने कहा, '"हम किसी पर सीधा आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन सब कुछ सबके सामने है. लोग फर्जी पकड़े भी जा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है."
चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
प्रियदर्शनी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे सपा कार्यकर्ता और समर्थक निराश महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "यहां कोई आश्वासन नहीं दिख रहा है और चुनाव आयोग पूरी
No comments