हाइट के हिसाब से कितना होना चाहिए एक पुरुष और महिला का वजन? डॉक्टर सरीन ने बताया

डॉक्टर एस.के. सरीन, जो कि एक प्रसिद्ध लिवर विशेषज्ञ हैं, ने हाइट के अनुसार सही वजन का पता लगाने का एक सरल तरीका बताया है. आइए जानते हैं कि हाइट के हिसाब से पुरुष और महिलाओं का वजन कितना होना चाहिए और इसे कैसे मापा जा सकता है.
हाइट के अनुसार कितना होना चाहिए आपका वजन?
डॉक्टर सरीन के अनुसार, हाइट के अनुसार सही वजन का पता लगाने के लिए एक आसान फॉर्मूला है.
सेंटीमीटर में हाइट मापें: सबसे पहले अपनी हाइट को सेंटीमीटर में मापें.
100 घटाएं: आपकी हाइट से 100 घटा दें.
उदाहरण: अगर आपकी हाइट 170 सेंटीमीटर है, तो आपका आइडियल वजन 70 किलो होना चाहिए.
महिलाओं के लिए विशेष नियम:
महिलाओं के लिए इसमें थोड़ा सा बदलाव है अगर किसी महिला की हाइट 170 सेमी है, तो उन्हें उससे 105 कम करना है यानि उनका वजन 65 होना चाहिए. इसके साथ ही फैमिली हिस्ट्री में डायबिटीज, हार्ट डिजीज या कैंसर जैसी बीमारियां हैं, तो उनके आइडियल वजन से 5-6 किलो और कम वजन होना चाहिए.
पुरुषों के लिए नियम:
पुरुषों के लिए भी यही फॉर्मूला लागू होता है, लेकिन उनकी मांसपेशियों और शरीर की संरचना को ध्यान में रखते हुए वजन थोड़ा ज्यादा हो सकता है.
आइडियल वजन बनाए रखने के फायदे
सही वजन बनाए रखने से आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं, जैसे:
डायबिटीज: वजन बढ़ने से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ता है.
हार्ट डिजीज: ज्यादा वजन दिल की धमनियों पर दबाव डालता है.
ब्लड प्रेशर: मोटापा हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है.
जोड़ों का दर्द: ज्यादा वजन जोड़ों पर दबाव डालता है.
फैटी लिवर: वजन बढ़ने से फैटी लिवर की दिक्कत होती है.
सही वजन बनाए रखने के उपाय
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments