Recent Posts

Breaking News

Narsinghpur News: 90 साल की महिला पहुंची DM आफिस, सिर पटक-पटक पर मांगी मौत, दहल गए लोग

 

Narsinghpur News: 90 साल की महिला पहुंची DM आफिस, सिर पटक-पटक पर मांगी मौत, दहल गए लोग


शिवकांत आचार्यनरसिंहपुर. मध्‍य प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नरसिंहपुर के डीएम ऑफिस में सुनवाई के दौरान 90 साल की बुजुर्ग महिला पहुंची और दरवाजे पर सिर पटक-पटक कर इच्‍छा मृत्‍यु की मांग करने लगी.

इससे कलेक्टर कार्यालय में अफरा तफरी मच गई. बुजुर्ग महिला बार-बार कह रही थी, मेरी बात कोई नहीं सुनता है, किसी को नहीं सुनना है तो मुझे मौत दे दो, मर जाने दो. महिला को देखकर पुलिस कर्मी दौड़ पड़े और उन्‍हें रोका. इस मामले में जिला कलेक्‍टर शीतला पटले ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं थी, महिला ने शिकायत दी है तो हम दूसरे पक्ष को भी बुलाएंगे और फिर नियम कानून के अनुसार कार्रवाई होगी. हालांकि कुंजकुंवर बाई इसी मामले की कई बार, कई स्‍तरों पर शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन आज उन्‍हें सिर पटक कर इच्‍छा मृत्‍यु मांगना पड़ गया.

बुजुर्ग महिला ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. बता दें कि बुजुर्ग महिला का नाम कुंजकुंवर बाई है और यह गाडरवारा तहसील के ढुटी गांव की रहने वाली हैं. इन बुजुर्ग महिला का आरोप है कि इसकी जमीन पर इनके यहां काम करने वाले लोगों ने कब्जा कर लिया है और तो और अब इनकी कृषि भूमि पर होने वाली फसल को भी लगातार वह लोग चोरी कर रहे हैं और इसकी शिकायत यह बुजुर्ग महिला लगातार राजस्व विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन तक एक बार नहीं कई बार कर चुकी है लेकिन प्रशासन इस बुजुर्ग महिला की कुछ सुनने को तैयार ही नहीं है.

गाडरवारा तहसील के ढुटी गांव की निवासी कुंजकुंवर वाई और भागीरथ प्रसाद पटेल ने प्रशासन को पहले भी कई बार पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया था. उनका कहना है कि न्यायालय के आदेश के अनुसार, उनके पास कुल 8.70 एकड़ भूमि है, जबकि विपक्षियों को मात्र 1.80 एकड़ जमीन मिली है. इसके बावजूद, आरोपियों ने उनकी पांच एकड़ भूमि की फसलें जबरन काटकर ले लीं और अब शेष दो एकड़ गेहूं की फसल पर भी खतरा मंडरा रहा है.

वृद्ध महिला का आरोप है कि जब उन्होंने फसल चोरी की शिकायत सिहोरा पुलिस चौकी में दर्ज कराई, तो अब तक कोई जांच नहीं हुई. आरोपियों ने पहले भी उनके कृषि उपकरण और सिंचाई पाइप चोरी किए थे, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. कुंजकुंवर वाई का कहना है कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं और 1 मार्च को उनका ट्रैक्टर रोककर खेती करने से मना कर दिया गया. आरोपियों ने स्पष्ट कहा कि यदि वे फसल काटने की कोशिश करेंगी तो उनकी जान ले ली जाएगी. कुंजकुंवर वाई ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनकी कृषि भूमि का सीमांकन तत्काल कराया जाए और उन्हें उनकी फसल काटने की सुरक्षा दी जाए. अन्यथा उन्हें इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दी जाए.

No comments