Recent Posts

Breaking News

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम इंडिया, 9 साल बाद करूण नायर की हुआ वापसी तो ईशान किशन की चमकी किस्मत

 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम इंडिया, 9 साल बाद करूण नायर की हुआ वापसी तो ईशान किशन की चमकी किस्मत

टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतनेके बाद कोई इंटरनेशन मैच नहीं खेला है. फिलहाल भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने मेंं बिजी है. लेकिन, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भारतीय टीम को कई विदेशी दौरे पर जाना है.

वही आने वाले दिनों में रोहित शर्मा एंड कंपनी को बांग्लादेश दौरा करना है.

जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. उससे पहले खबर ये हैं कि चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों का ऐसा ग्रुप तैयार कर लिया है जो इस वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के लिए रवाना हो सकता है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं जिन्हें इस विदेशी दौरे के लिए चुना जा सकता है.

बांग्लादेश दौरे पर करूण नायार की Team India में हो सकती है वापसी

बांग्लादेश दौरे पर करूण नायार की Team India में हो सकती है वापसी Photograph: (Google Image)

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है. जिसकी शुरूआत इस साल अगस्त में हो सकती है. इस सीरीज के लिए लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करूण नायर को बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इसके पीछे कराण ये है कि वो शानदार फॉर्म में हैं. घरेलू सीजन में 9 शतक जमा चुके हैं. आईपीएल में 3 साल बाद वापसी हुई.

उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होते ही अपने आक्रामक तेवर दिखाए, पहले ही मैच में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके बाद से माना जा रहा हैं कि उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. बता दें कि 9 साल से टीम का हिस्सा नहीं है. मगर उनकी फॉर्म को देखने हुए चयनकर्ताओं के लिए नजरअंदाज कर पाना मुश्किल होगा.

ईशान किशन समेत इन प्लेयर्स की चमक सकती है किस्मत

ईशान किशन के लिए टीम इंडिया (Team India) के रास्ते खुलते दिख रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच SRH के लिए धमाकेदार शतकीय पारी खेली. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स का माने तो ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज मे मौका मिल सकता है. जबकि मोहम्मद सिराज, हार्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और नीतीश कुमार रेड्डी भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

ये सीनियर खिलाड़ी भी रहेंगे मौजूद

बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज की कमान रोहित शर्मा को मिल सकती है. अगर, वह किसी कारण बाहर नहीं होते हैं तो जबकि विराट कोहली भी इस सीरीज में चुने जा सकते हैं. इनके अलावा सीनियर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी,हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया जा सकता है. बता दें कि इंजरी के चलके जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके थे.

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम : रोहित शर्मा (कतान), शुभमन गिल, करूण नायार, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

No comments