'गाली गलौज और अपनों से ही लडाई' माफ करना विराट लेकिन ये किंग के तरीके नहीं, गली के गुंडो सा व्यवहार कर रहे कोहली

वह अपनी विरोधी टीम और खिलाड़ियों को किसी भी मोर्चे पर हावी होने का कोई मौका नहीं देते। चाहे वह बल्लेबाजी हो या किसी भी तरह का मजाक। विराट कभी कोई मौका नहीं चूकते। एक खिलाड़ी के तौर पर, आपको अपनी टीम के प्रति भी इसी तरह का समर्पण रखना चाहिए। इसमें कोई बुराई नहीं है. क्योंकि यहां मामला देश का है।
ऐसी स्थिति में आप किसी भी कीमत पर अपने देश का झंडा झुकने नहीं देंगे। इसके लिए आपको जो भी करना होगा, आप करेंगे। इस तरह की भावना हर खिलाड़ी में होनी चाहिए, लेकिन दूसरी ओर क्रिकेट को सज्जनों का खेल भी कहा जाता है। ऐसे में यह शब्द "जेंटलमैन" हर खिलाड़ी के लिए सीमाएं तय करता है, लेकिन क्या हो जब कोई इस खेल की सीमाएं लांघने लगे? विशेषकर तब जब आप अपने ही देश के खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे हों।
आईपीएल में विराट के रवैये पर सवाल उठते रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब विराट कोहली विरोधी टीम के खिलाफ आक्रामकता दिखाते हैं तो हर कोई इसका लुत्फ उठाता है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में तो उनके अपने खिलाड़ी भी विराट के सामने घुटने टेक देते हैं। कोई उनके साथ टीम इंडिया में है तो कोई उनके साथ खेलने का सपना देखता है, लेकिन आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए विराट के व्यवहार की अब काफी आलोचना हो रही है। विराट कोहली सज्जन व्यक्ति नहीं हैं, उन्होंने एक गली के लड़के की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली को केएल राहुल से बहस करते देखा गया था।
हालांकि मैच के बाद दोनों एक दूसरे से मुस्कुराते हुए मिले, लेकिन मैदान पर जो कुछ हुआ वह विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को शोभा नहीं देता। इससे पहले विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ हरप्रीत बराड़ से धमकी भरे लहजे में बात करते नजर आए थे। विराट कोहली वर्तमान में भारत के महानतम क्रिकेटर हैं। हर खिलाड़ी उनका सम्मान करता है। शायद इसीलिए आईपीएल में ज्यादातर खिलाड़ी उनके व्यवहार को नजरअंदाज करते हैं, लेकिन उन्हें खुद सोचना चाहिए कि विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए जूनियर खिलाड़ी पर गुस्सा करना, दुर्व्यवहार करना या गुस्सा दिखाना कितना उचित है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments