16 का लड़का और 23 की गर्लफ्रेंड, पकड़े गए रंगेहाथ; फिर घटी चौंकाने वाली घटना

लड़की के घरवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और गुस्से में ऐसा कदम उठाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों के सामने लड़के से लड़की की मांग में सिंदूर भरवाकर उनकी शादी करवा दी!
मोहल्ले में सिंदूर फिर थाने में हंगामा
प्यार के इस अप्रत्याशित खुलासे के बाद लड़की के परिवार वालों ने जरा भी देर नहीं लगाई। उन्होंने तुरंत मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया और वहीं सबके सामने किशोर से लड़की की मांग में सिंदूर डलवाकर उनकी शादी करा दी। उनके मन में शायद यह डर था कि कहीं बाद में लड़का अपने वादे से मुकर न जाए। इसी डर के चलते परिजन रात में ही किशोर और लड़की को लेकर पिपराइच थाने पहुंच गए ताकि इस शादी को कानूनी रूप दिया जा सके।
थाने में बदसलूकी और हवालात की साजिश
मगर थाने में जो कुछ हुआ उसने सभी को और भी ज्यादा चौंका दिया। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात दीवान जो उस वक्त सिविल ड्रेस में थे और नशे में धुत थे उन्होंने उनके साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया और उन्हें थाने से भगा दिया। इतना ही नहीं किशोर को हवालात में बंद कर दिया गया। अगले दिन शनिवार की सुबह जब परिजन दोबारा थाने पहुंचे तब कहीं जाकर किशोर को रिहा किया गया। पुलिस के इस रवैये पर कई सवाल उठ रहे हैं।
पंचायत से मंदिर और फिर कोर्ट मैरिज
थाने से छूटने के बाद गांव में एक पंचायत बुलाई गई। दोनों परिवारों ने आपस में बातचीत की और आखिरकार सहमति से किशोर और युवती की विधिवत मंदिर में शादी करवाई गई। इसके बाद इस शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज भी कराई गई। अब लड़की को पूरे रीति-रिवाज के साथ ससुराल विदा कर दिया गया है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments