Bihar News: राजद नेताओं ने लगाया 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा! कैंडल मार्च का वीडियो वायरल, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जुटे थे आरजेडी नेता

लेकिन राजद की ओर से निकाला गया एक कैंडल मार्च अब आलोचना का केंद्र बन गया है क्योंकि राजद नेताओं द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया गया. कैंडल मार्च में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है.
दरअसल, राजद का यह कैंडल मार्च लखीसराय में निकाला गया था. लखीसराय आरजेडी जिलाध्यक्ष कालीचरण दास एवं आरजेडी नेता प्रेम सागर सहित कई अन्य नेता कैंडल मार्च में मौजूद थे. वीडियो में दिख रहा है कि मार्च की अगुवाई कर रहा शख्स अचानक से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का बोलता है. वहीं उसके आसपास मौजूद लोगों में कई 'मुर्दाबाद' बोलते हैं. इतना ही नहीं 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलने वाले शख्स के बगल में खड़े व्यक्ति ने भी तुरंत उस शख्स को टोका. माना जा रहा है की 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलने वाली की जुबान फिसल गई और उसने कैंडल मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने के बदले 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोल दिया.
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने राजद नेताओं की आलोचना की है. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. दुःख और शोक से पूरा देश त्रस्त है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन के दौरान इस प्रकार से जुबान फिसलने से बचना चाहिए. साथ ही कुछ लोगों ने पूरे मामले को ज्यादा तूल नहीं देने की भी बातें कही है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments