Recent Posts

Breaking News

नीले ड्रम की बात पुरानी, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने मौत के घाट उतारा पति, फिर किया कुछ ऐसा

 


मेरठ। नीले ड्रम के खौफ से अभी देश उबरा भी नहीं था कि एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर एक नया ड्रामा रच दिया। गैर मर्द के साथ इश्क में अंधी पत्नी ेने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया और लाश के बगल में एक सांप रख दिया, ताकि किसी को यह मर्डर एक प्राकृतिक मौत लगे। मामला मेरठ का है, जहां इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मेरठ जिला की रविता का चक्कर उसी के गांव के अमरदीप नाम के युवक से था। अपने इश्क को परवान चढ़ाने के लिए उसने अपने पति अमित को मारने का प्लान बनाया। पिछले एक साल से रविता का अमरदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

इसी बीच इसकी भनक पति अमित को लग गई। फिर क्या था, जैसे ही रविता को पता चला कि उसके पति को उनके इश्क की जानकारी हो गई है, तो दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा। मामला इतना बढ़ गया कि रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंट कर हत्या कर दी और लाश के साथ एक सांप रख दिया। 

हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ, जब अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि अमित की हत्या दम घुटने से हुई है, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments