दामाद के साथ भागने वाली सास ने किए चौंकाने वाले खुलासे, उड़ जाएंगे होश

दामाद के साथ भागने वाली सास उसी दिन सामने आई, जिस दिन बेटी की शादी रखी गई थी। दामाद राहुल के साथ भागने वाली सास अनीता ने थाने में दस्तक दी और कई अहम खुलासे किए। अनीता ने बताया कि अब वह राहुल के साथ ही रहेगी, वही उसका जीवनसाथी है। वह अपने पति के साथ नहीं रहेगी। उसका पति अपने बच्चों के साथ रहे। मैं तो उसके साथ रहने वाली नहीं।
जब उससे पूछा गया कि उसकी बेटी की शादी थी, लेकिन आप अपने होने वाले दामाद के साथ ही चले गए। इस पर सास अनिता ने जवाब दिया कि चले गए तो चले गए। जब उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, तो समझ आ गया कि बचकर जाएंगे तो कहां।
इसलिए पुलिस के पास आ गए। अनिता ने बताया कि उसका पति उसे शराब पीकर मारता-पीटता था, इसलिए नया साथी चुन लिया, लेकिन घर के पैसे और गहने लेकर भागने वाली बात झूठी है, हम कुछ भी लेकर नहीं भागे थे। सिर्फ 200 रुपए थे और मोबाइल फोन था। अब मैं राहुल के साथ ही रहूंगी और उसी से शादी करूंगी।
राहुल का आता था फोन
महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था, तो वह राहुल से बात करती थी। इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी इसके बाद पति भी गाली-गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था।
बरेली से मुजफ्फरपुर पहुंचे
साथ ही सास ने कहा कि वह मडराक थाने में नहीं जाएगी। दादों थाने की पुलिस से मदद चाहिए। प्रेमी राहुल ने बताया अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी, जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे इसके बाद बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर पहुंचे।
दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों के चर्चा हो रहे थे। इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए। यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए।
ऐसे हुए थे फरार
काबिलेगौर हो कि आठ अप्रैल की शाम अलीगढ़ की एक महिला, जिसका नाम अनीता है, वह अपने होने वाले दामाद का हाल-चाल जानने के लिए उसके घर गई थी। फिर वह पांच दिन दामाद के साथ ही रही। इसके बाद दामाद उसे घर छोड़ गया, उस वक्त तो किसी को कोई शक नहीं हुआ, लेकिन अगले ही दिन अनिता दामाद के साथ फरार हो गई।
महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी को भागे हुए तीन रातें और चार दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस के लिए यह पहेली सिरदर्द बनी हुई है, क्योंकि दोनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि दोनों की फोन कॉल्स डिटेल खंगाली जा रही हैं।
उधर, महिला की बेटी भी सदमें में है कि आखिर उसकी मां बेटी का घर बसने से पहले ही बर्बाद कर दिया। बेटी का कहना है कि मां शादी के लिए बनवाए गहने और घर में रखे कैश को भी ले गई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि दोनों ने भागने से पहले अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे।
No comments