पीने के लिए मांगा पानी, फिर कमरे में घुस युवक ने किया दुष्कर्म; खुद ही छोड़ा ऐसा सुराग हुआ गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे कुनकुरी थाने से मात्र 200 मीटर दूर एक युवती अपने किराये के मकान के बाहर टहल रही थी, तभी एक अनजान युवक ने उससे पानी मांगा। युवती ने मानवीयता दिखाते हुए पानी की बोतल दी, लेकिन युवक अचानक कमरे में घुस गया। उसने दरवाजा बंद कर युवती का मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। एसडीओपी विनोद मंडावी और थाना प्रभारी राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। युवती ने आरोपी को नहीं पहचाना, लेकिन उसका हुलिया बताया। पुलिस ने कुनकुरी के 15 वार्डों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। यहीं से पुलिस को सुराग मिल गया। एक ब्लर फुटेज में हुलिए से मिलता-जुलता युवक दिखा। चेहरा साफ नहीं था, लेकिन चाल-ढाल से संदेह पुख्ता हुआ।
मुखबिर से सूचना मिली कि आदर्श नगर कुनकुरी में एक युवक इस हुलिए से मेल खाता है। एएसआई ईश्वर वारले और मनोज साहू की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उसे आदर्श नगर से हिरासत में लिया। पीड़िता ने आरोपी की शिनाख्त की और पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी की पहचान अंकित खाखा (30) के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments