Recent Posts

Breaking News

गंगा को सामान्य नदी समझने की भूल, वीडियो ने बयां की हकीकत; कैसे काल के करीब पहुंचा हरियाणा का पर्यटक

 

गंगा को सामान्य नदी समझने की भूल, वीडियो ने बयां की हकीकत; कैसे काल के करीब पहुंचा हरियाणा का पर्यटक


ऋषिकेश। Rishikesh News: गंगा में बहा प्रदीप दोस्तों से यह कहकर निकला था कि वह गंगा नदी पार करके आएगा। वह आत्मविश्वास से लबरेज होकर गंगा में तैरता हुआ आगे बढ़ता रहा, लेकिन उसे क्या पता था कि गंगा पार करना तो दूर, वह महज तीन से चार मीटर की दूरी के बाद ही गंगा में समा जाएगा।

वैसे प्रदीप कुशल तैराक था, लेकिन वह गंगा को सामान्य नदी समझने की भूल कर गया। एसडीआरएफ ढालवाला निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि दोस्तों के पूछताछ में पता चला है कि प्रदीप ढाका (34) निवासी ग्राम कनोह, थाना-अग्रोहा, जिला-हिसार, हरियाणा गंगा को पार करना चाहता था।

वह तैरता हुआ कुछ दूरी आगे तक गया। इसका वे वीडियो भी बना रहे थे, लेकिन अचानक उसका तैरना बंद हो गया और वह तेज बहाव में बहकर नजरों से ओझल हो गया।

यहां देखें वीडियो

#rishikesh में गंगा में बहा प्रदीप दोस्तों से यह कहकर निकला था कि वह गंगा नदी पार करके आएगा। वह आत्मविश्वास से लबरेज होकर गंगा में तैरता हुआ आगे बढ़ता रहा, लेकिन उसे क्या पता था कि गंगा पार करना तो दूर, वह महज तीन से चार मीटर की दूरी के बाद ही गंगा में समा जाएगा। pic.twitter.com/r9HnIAYglV

चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेते, बहकर गंवाते हैं जान

एसडीआरएफ ढालवाला निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि गंगा नदी में हर महीने आठ से 12 लोगों के बहने की घटनाएं होती रहती हैं। इनमें अधिकांश पर्यटक ही होते हैं। अधिकांश पर्यटक यही भूल करते हैं कि वे गंगा के खतरे को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

कहा कि गंगा घाटों में एसडीआरएफ व संबंधित पुलिस ने संभावित खतरे को लेकर अलर्ट नोटिस बोर्ड लगाए हैं, जिसमें गंगा में आगे नहीं जाने, संवेदनशील तटों पर पानी में नहीं उतरने सहित कई चेतावनी जारी की गई हैं, लेकिन लोग इन्हें नजरंदाज कर उल्लंघन करते हैं और गंगा में बहने या डूबने का शिकार होते हैं।

लक्ष्मण झूला क्षेत्र में कई क्षेत्रों में लगाया प्रतिबंध

गंगा में डूबने की घटनाएं बढ़ने के कारण लक्ष्मण झूला पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई अति संवेदनशील तटों को चिह्नित कर यहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई है।

लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैंथोला ने बताया कि कई तट डुबाऊ हैं। यहां गंगा में उतरते ही डूबने का खतरा बना रहता है। ऐसे तटों पर पर्यटक व लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश पर रोक लगाई है। अन्य गंगा तटों पर बड़े-बड़े पत्थरों व दीवारों पर सावधानी के लिए नोटिस लगाए हैं। दो पुलिसकर्मियों की सुबह से शाम लाउड इन्हेलर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की ड्यूटी लगाई है।

No comments