शराबी सिपाही! पैर में चप्पल...हाथों में रायफल, नशे की हालत में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ?


जिसमें सिपाही नशे में धुत है और हाथ में रायफल लिए सड़क पर लोट-पोट रहा है।
यह वायरल वीडियो बिजनौर की बताई जा रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैर में चप्पल पहने हाथ में रायफल लिए यूपी पुलिस का सिपाही इतना नशा में धूत है कि वह उठ भी नहीं पा रहा है। सड़क पर फैला हुआ है। उसकी मदद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस का एक पुलिसकर्मी आता है और उसे उठाकर सड़क के किनारे तक ले जाता है। इस घटना की वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments