बैलगाड़ी से बांधकर पीटा, गांव में घुमाया; यूपी में दुष्कर्म के आरोपी को मिली तालिबानी सजा

बहराइच। विशेश्वरगंज इलाके के एक गांव निवासी युवती से दुष्कर्म करने के आरोपित को परिवारजन व गांव वालों ने पकड़ लिया। रस्सी में बांधकर उसे तालिबानी सजा दी गई। बैलगाड़ी से बांधकर उसका गांव में परेड भी निकाला गया।
पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया है। वायरल वीडियो की पुष्टि जागरण नहीं करता है।
वीडियो दैनिक जागरण के पास भी मौजूद है। थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि इलाके के मझावा बनकट गांव निवासी मुबारक पर दुष्कर्म का आरोप था। इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। बीते तीन अप्रैल को आरोपित पीड़िता के गांव पहुंच गया। इस दौरान परिवारजन व अन्य ग्रामीणों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई।
परेड जुलूस भी निकाला
यही नहीं उसका परेड जुलूस भी निकाला गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग उसे लाठी-डंडों से पीट रहे हैं और वह जान की भीख मांग रहा है। मामले में आरोपित युवक की भाभी आयशा बानो ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मामले में सीओ पयागपुर रमेश पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा विशेश्वरगंज थाने में दर्ज किया गया है। घटना को लेकर अब तरह-तरह की चर्चा भी इलाके में हो रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
No comments