हमीरपुर में युवक की हत्या, शव के पास फूट-फूटकर रोती दिखी पत्नी.लेकिन कहानी में ट्विस्ट है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव जमीन पर पड़ा था और पत्नी फूट-फूटकर रो रही थी। अज्ञात लोगों के घर में घुसकर युवक की हत्या करने की बात सामने आ रही थी।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और पूछताछ की तो गोलमोल जवाब मिलने लगे। कड़ाई से पुछताछ के बाद हत्या का राज खुला तो पुलिस भी हैरान रह गई।
हमीरपुर के रैकवार कस्बा में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज खबर ने इलाके के लोगों को हैरत में डाल दिया है। यहां पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी है। मौके पर पुलिस पहुंची तो घर में आसपास के लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। रैकवार निवासी अरविंद कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में काम करता था। पत्नी अनीता सिंघाड़ा बेचती थी जबकि बेटा फल का ठेला लगाता था।
शव के पास बिलख रही थी पत्नी
घटना के मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव के पास ही पत्नी बेसुध सी रोती-बिलखती पड़ी थी। पति के शव को पकड़े हुई थी। युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। खून के धब्बे पत्नी की साड़ी और शरीर पर भी थे। महिला का बेटा भी पास ही मौजूद रो रहा था। पुलिस ने आसपास लोगों से जानकारी एकत्र की।
महिला ने बताया अज्ञात बदमाशों ने की हत्या
महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना के वक्त युवक घर से बाहर था। वह रोज की तरह फल का ठेला लगाने बाजार में था। घर पर महिला और उसका पति ही था। उसने बताया कि घर में कुछ बदमाश हथियारों के साथ घुस आए और हमला कर दिया। उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके पति की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए।
गोलमोल जवाब पर शक गहराया तो खुला राज
पुलिस ने इंक्वायरी करने शुरू की तो कई सारे जवाब देने में महिला खुद ही गोलमोल बातें करने लगी। इस पर जब सख्ती की गई तो कहानी में नया ट्विस्ट सामने आया जिससे पुलिस और अन्य सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल महिला ने खुद ही सिंघाड़ा काटने वाले चाकू से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था। वह उसके शराब पीने की लत से बहुत परेशान हो चुकी थी। ऐसे में उसने मंगलवार को हत्या की खौफनाक घटना को अंजाम दिया। महिला ने घटना के बाद पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments