तेज प्रताप यादव आधी रात को पहुंचे कदमकुआं थाना, पुलिस अधिकारियों मचा हड़कंप, माजरा क्या था जानिए....

अधिकारी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। जानकारी अनुसार तेज प्रताप यादव सोमवार देर रात करीब 2 बजे अचानक पटना के कदमकुआं थाना पहुंचे थे। इस दौरान वे नीली टी-शर्ट और काले हाफ पैंट में नजर आए। उनके अचानक थाने पहुंचने से पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों में हलचल मच गई।
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के गोंटू बिगहा पंचायत के मुखिया पति बिंदु यादव बीते पांच दिनों से लापता हैं। उनके परिजनों ने तेज प्रताप यादव से मदद की गुहार लगाई थी। परिजनों द्वारा अंतिम लोकेशन पटना के दिनकर गोलंबर के पास एक अपार्टमेंट के पास मिलने की सूचना पर तेज प्रताप खुद मामले की पड़ताल में जुट गए। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीड़ित परिवार के साथ कदमकुआं थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और तत्परता से कार्रवाई का आग्रह किया।
इसके बाद वे पुलिस टीम के साथ बताए गए लोकेशन पर भी पहुंचे, लेकिन लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने तेज प्रताप और पीड़ित परिवार को जल्द कार्रवाई और लापता व्यक्ति को खोज निकालने का आश्वासन दिया है। वहीं तेज प्रताप यादव ने भी मामले की लगातार निगरानी का भरोसा दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments