घर की अटारी से आती थीं आवाजें, मां-बच्चे समझने लगे भूत, हिम्मत करके देखा तो डर से कांप गई महिला!

कई बार हम अपने घर में रहते हैं और अचानक किसी चीज की आवाज सुनाई देती है, तो एक पल के लिए डर जाते हैं. रात में ऐसा होता है, तो हमारे दिमाग किसी चोर या भूत का खयाल आता है. डर के मारे कुछ लोगों की हालत खराब हो जाती है, तो कई लोग डरते-डरते सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं.
लेकिन कभी-कभी वो सच इतना डरावना होता है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ ऐसा हुआ कि उसका दिल बैठ गया. इस महिला के घर की अटारी से आवाजें आती थीं. मां-बच्चों को लगा कि कोई भूत है. लेकिन हिम्मत करके महिला ने देखा तो डर से कांप गई.
इस महिला का नाम ट्रेसी है, जो अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्रांत के रॉक हिल (Rock Hill, South Carolina) की रहने वाली है. पांच बच्चों की मां ट्रेसी को एक रात अपने घर की अटारी से आवाज सुनाई दी. फिर जो उसने देखा, वो सबको हक्का-बक्का कर दिया. ट्रेसी ने कहा, "ऐसा लगा कि हमारे घर की अटारी में कुछ गड़बड़ है." पहले तो उसे शक हुआ कि कोई भूत-प्रेत है, क्योंकि अटारी से आवाजें आ रही थीं और बेडरूम की छत से कीलें गिर रही थीं. लेकिन उसने जो देखा, उससे वह कहीं ज़्यादा भयभीत हो गई. उसकी अटारी में उसका एक्स बॉयफ्रेंड छुपा था, जिससे उसका रिश्ता 12 साल पहले टूट चुका था. वो जेल से छूटा था और दो हफ्तों से वहां रह रहा था. ट्रेसी ने बताया कि जेल में रहते वक्त वो उससे चिट्ठियां भेजता था, कहता था कि वो बदल गया है. मगर उसने कभी उसे वापस जिंदगी में लाने की नहीं सोची थी. उसे लगा था कि वो चार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना चला गया होगा.
महिला ने जैसे ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड को अटारी में छुपा देखा, वो डर से कांप उठी. (Photo- Canva)
महिला ने जब अपने बच्चों और भतीजे को इस बारे में बताया, तो उन्होंने भी अटारी के अंदर झांककर देखा. वहां पर वो शख्स दुबका हुआ मिला. ट्रेसी ने कहा, "उसने पुराने कोट और जैकेट्स को हीटिंग यूनिट में ठूंसा था और वहीं सो रहा था." लेकिन पुलिस आने से पहले वो भाग गया. उसने बड़े कपों में पेशाब और टॉयलेट किया था, जो वहां भरे मिले. सबसे डरावनी बात ये थी कि उसने छत के वेंट्स को ऐसा बनाया था कि वो ट्रेसी को ऊपर से देख सके. ट्रेसी हैरान थी, "मुझे भरोसा नहीं हुआ कि वो मुझे देख रहा था." अटारी का रास्ता घर के अंदर से था, फिर वो कैसे अंदर घुसा होगा. इस घटना के बाद से ट्रेसी काफी डरी हुई है और ऐसा मानने लगी है कि उसका घर कितना असुरक्षित था.
No comments