Recent Posts

Breaking News

सिंधू में खून बहाने वाला बयान देने वाले बिलावल भुट्टो के बदले सुर, क्यों करने लगे भारत से बातचीत की बात?

 

सिंधू में खून बहाने वाला बयान देने वाले बिलावल भुट्टो के बदले सुर, क्यों करने लगे भारत से बातचीत की बात?


म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. दूसरी तरफ भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिला रहा है.

यही कारण है कि लगातार बयानबाजी कर रहा है. एक दिन पहले सिंंधु नदी में भारतीयों का खून बहाने की बात करने वाले बिलावल भुट्टो के तेवर बदल गए हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने दोनों देशों से विवादों के समाधान के लिए बातचीत करने का बात कही है. उन्होंने भारत के बातचीत के रवैये पर दुख व्यक्त किया और कहा कि पाकिस्तान सरकार ने भी बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने उसे ठुकरा दिया.

बिलावल ने सिंधु जल संधि पर भारत की तरफ से लिए गए एकशन की निंदा की और कहा कि पानी को रोकना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से लिए गए सभी फैसलों का वह समर्थन करते हैं.

दो देशों के बीच ऐसे पानी नहीं रोका जा सकता- भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के पानी को रोकने पर कहा कि किसी भी देश ने अतीत में पानी रोकने के लिए इतने आक्रामक निर्णय नहीं लिए हैं. जब मैं विदेश मंत्री था, तब भारत ने सिंधु जल संधि को चुनौती देने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपने टारगेट में फेल रहे क्योंकि सिंधु जल संधि पर उनका मामला बहुत कमजोर है.

भुट्टो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार दो देशों के बीच युद्ध की स्थिति में भी पानी नहीं रोका जा सकता है. पाकिस्तान भारत की हर कार्रवाई का जवाब दे रहा है और इस समय हम सरकार के हर फैसले के साथ खड़े हैं. भारत सिंधु जल संधि को समाप्त करने का फैसला करता है, तो पाकिस्तान भी पूरी तरह से जवाब देगा.

24 घंटों में ही बदल बिलावल के तेवर

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक दिन पहले ही कहा था कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून बहेगा. सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा. आने वाले दिनों में भी सिंधु जल संधि में एकतरफा बदलाव की कोशिशों को नाकाम किया जाएगा. अपने बयान के 24 घंटे बाद ही बिलावल के तेवर बदल चुके हैं. अब वे दोनों देशों के बीत चीत करने की मुखालफत करते नजर आ रहे हैं.

सिंधु जल संधि और शिमला समझौता ऐसा ही रहे

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि चाहे शिमला समझौता हो या सिंधु जल संधि, ये आगे भी इसी तरह बनी रहनी चाहिए. इस बात पर जोर देते हुए कि पाकिस्तान और भारत परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, इसलिए इस मामले को आगे बढ़ने से रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे.

पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा

पाकिस्तान के साथ ‘सिंधु जल समझौता स्थगित’ करने पर शुक्रवार को जल शक्ति मंत्रालय की बैठक हुई थी. इसे 3 चरणों में पूरा करने का फैसला लिया गया है. बैठक के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बताया कि इसे लेकर 3 तरह की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इस बैठक में फैसला लिया गया कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं दिया जाएगा.

No comments