प्रेमी मिलन में बाधा बना बेटा, मां ने पिला दिया एसिड; झकझोर देगी बिहार की घटना

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस कलियुगी मां को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना की खबर से हर कोई हैरान और परेशान है. लोग पूछने लगे हैं कि आखिर कोई मां अपनी हवस की आग में इतनी अंधी कैसे हो सकती है.
पुलिस के मुताबिक मोसादपुर गांव में रहने वाले ललन कुंवर की करीब छह महीने पहले मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद ललन कुंवर की पत्नी और बेटा घर में रह रहे थे. बाद में ललन की पत्नी अपने बेटे को लेकर जिले के ही बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में रहने लगी थी. बताया जा रहा है कि यहां रहने के दौरान ही इस महिला का एक युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया. दोनों आए दिन एकांत में मिलने लगे थे.
अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था बेटा
हालांकि कई बार आरोपी महिला का 6 साल का बेटा इनके एकांत और प्रेम प्रसंग में बाधा बन जाता था. बार बार ऐसी स्थिति बनने की दशा में हवस की आग में अंधी हो चुकी इस महिला ने राह का रोड़ा मिटाने का फैसला कर लिया. उसने पहले अवैध संबंधों को कायम रखने के लिए अपने ही जिगर के टुकड़े का गला घोंटने का फैसला किया, और फिर बाद में प्रेमी की सलाह पर गला घोंटने के बजाय 6 साल के बेटे को एसिड पिला दिया. इससे बच्चे की स्थिति बिगड़ गई.
आरोपी मां अरेस्ट
सूचना मिलने पर बच्चे की दादी मौके पर पहुंची और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रिफाइनरी थाना पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामला अवैध संबंधों का है. आरोपी मां को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस महिला के प्रेमी की भी तलाश कर रही है. उधर, जिले में सनसनी बनी घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर इस कलियुगी मां के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments