Recent Posts

Breaking News

मकान मालिक ने मां-बेटी की हत्या की, पुलिस से कहा- बचाने में लगा खून; आरोपी गिरफ्तार, क्यों दी मौत?

 

मकान मालिक ने मां-बेटी की हत्या की, पुलिस से कहा- बचाने में लगा खून; आरोपी गिरफ्तार, क्यों दी मौत?

र्मदापुरम जिले के पीलीखंती क्षेत्र में रविवार शाम हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मां और बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दोहरे हत्याकांड को आरोपी जीतू झरिया ने अंजाम दिया था। जीतू वही व्यक्ति है, जिसके घर में पूजा (मां) और पल्लवी (बेटी) अपनी दो बहनों और भाई के साथ रह रही थी। पूजा और जीतू के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी से परेशान होकर जीतू ने पूजा और उसकी बेटी की हत्या कर दी।



जानकारी के अनुसार, पूजा मौर्य अपने पति के निधन के बाद अपने परिवार के साथ जीतू झरिया के मकान में रह रही थीं। जीतू बीते कई दिनों से उन्हें मकान खाली करने के लिए कह रहा था, जिससे वह अपने माता-पिता को वहां रख सके। रविवार शाम को इसी बात को लेकर उसका पूजा से विवाद हो गया। जिसके बाद उसने गुस्से में पूजा और उनकी बेटी पल्लवी मौर्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों की हत्या कर दी थी।



गुमराह करता रहा आरोपी
घटना के बाद आरोपी जीतू ने पुलिस और स्थानीय लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। उसने बताया कि दो अज्ञात युवक पैसे के लेनदेन को लेकर घर आए थे। इस दौरान उनका पूजा से विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने ही मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला किया। जीतू ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने मां-बेटी को बचाने की कोशिश की, इस दौरान उसकी शर्ट पर खून के दाग लग गए। लेकिन, पुलिस को जांच में उसकी भूमिका संदिग्ध लगी। इसके बाद पुलिस ने जीतू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।



आरोपी से की जा रही है पूछताछ
नर्मदापुरम के पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह ने बताया कि डबल मर्डर केस में आरोपी जीतू झरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मकान को लेकर चल रहे विवाद के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

No comments