Recent Posts

Breaking News

गृह मंत्री Amit Shah को मिल सकती है अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

 

गृह मंत्री Amit Shah को मिल सकती है अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह को एक बार फिर से पार्टी की ओर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। खबरों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में पहली बार अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।

एनडीए अध्यक्ष की जिम्मेदारी बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता को मिलेगी।

खबरों की मानें तो भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे राष्ट्रीय नेता को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। दक्षिण भारत से एनडीए के घटक एक दल के नेता ने इस बात संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे राष्ट्रीय नेता को यह जिम्मा सौंपा जा सकता है।

खबरों के अनुसार, एक अन्य घटक दल के वरिष्ठ नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल 41 दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर काम कर रहे हैं। एनडीए में लंबे वक्त से ऐसे वरिष्ठ नेता की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसके समक्ष गठबंधन के दल अपने मुद्दे रख सकें। इससे समन्वय बेहतर होगा।

गत 11 सालों से एनडीए में संयोजक नियुक्त नहीं किया गया
इस प्रकार की भूमिका पहले एनडीए संयोजक द्वारा निभाई जाती थी। गत 11 सालों से एनडीए में संयोजक नियुक्त नहीं किया गया है। अन्तिम बार विपक्ष में रहने के दौरान इस प्रकार की जिम्मेदारी शरद यादव ने निभाई थी। खबरों के अनुसार, एनडीए के घटक दलों ने भारतीय जनता पार्टी के समक्ष फिर ऐसी व्यवस्था का सुझाव रखा। इस पर बीजेपी का रुख सकारात्मक है।

No comments