दौसा : बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

दौसा। बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां अजमेर से आगरा फोर्ट जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई और यार्ड में यह दुर्घटना हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन के गुजरते वक्त महिला पटरी के पास मौजूद थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह हादसावश चपेट में आई या मामला आत्महत्या का है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी (Government Railway Police) की टीम मौके पर पहुंची। जीआरपी थाना अधिकारी रामलाल ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
जांच जारी, पहचान के प्रयास
पुलिस महिला की पहचान के प्रयास कर रही है और आसपास के थाना क्षेत्रों में भी गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है। साथ ही हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि महिला ट्रेन की चपेट में कैसे आई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई इस महिला को पहचानता हो, तो तत्काल जीआरपी बांदीकुई से संपर्क करें।
रेलवे यार्ड जैसे हाई रिस्क क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह हादसा एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है। जरूरी है कि रेलवे और प्रशासन ऐसे संवेदनशील इलाकों में निगरानी और चेतावनी व्यवस्था को मजबूत करें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
No comments