Recent Posts

Breaking News

DGP Murder : पत्नी ने चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, पूर्व डीजीपी छटपटाने लगे, इसके बाद घोंप दिया चाकू

 

DGP Murder : पत्नी ने चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, पूर्व डीजीपी छटपटाने लगे, इसके बाद घोंप दिया चाकू

DGP Murder : कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे. ओम प्रकाश की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह कार्रवाई पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर पुलिस की ओर से की गई. कार्तिकेश ने शिकायत में कहा था कि उन्हें संदेह है कि उनकी मां और बहन ने पिता की हत्या की. मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि उक्त मामले की जांच बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को दे दी गई है.

इस बीच, जब पुलिस पल्लवी को क्राइम वाली जगह ले गई. यहां उसने वहां मौजूद पत्रकारों को बताया कि उसने घरेलू हिंसा से तंग आकर यह कदम उठाया. बिहार निवासी 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे. उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर में मिला. शव जमीन पर था जो खून से लथपथ था.

तीखी नोकझोंक के बाद पत्नी ने घोंप दिया चाकू

पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि तीखी नोकझोंक के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी. सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को 'वीडियो कॉल' किया और कहा, ''मैंने राक्षस को मार दिया है.''

पल्लवी जान से मारने की धमकी देती थी

ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी. पूर्व डीजीपी के बेटे ने कहा, ''इन धमकियों के कारण मेरे पिता बुआ के घर रहने चले गए थे.'' कार्तिकेश ने आरोप लगाया, ''दो दिन पहले मेरी छोटी बहन वहां गई और उन पर (पूर्व डीजीपी) घर लौटने का दबाव बनाया.'' शिकायत में कार्तिकेश ने कहा, ''कृति पिताजी को वापस ले आई थी, जबकि वह वापस आने को तैयार नहीं थे.''

बेटे कार्तिकेश ने क्या बताया पुलिस को?

कार्तिकेश ने कहा कि रविवार शाम करीब पांच बजे जब वह डोमलूर स्थित कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे, तब उनके पड़ोसी जयश्री श्रीधरन ने फोन कर बताया कि उसके पिता सीढ़ियों के नीचे गिरे पड़े हैं. कार्तिकेश ने बताया, ''मैं घर पहुंचा (जो एचएसआर लेआउट में स्थित है) तो वहां पुलिस अधिकारी और लोग मौजूद थे. मेरे पिता खून से लथपथ पड़े थे और उनके सिर और शरीर पर घाव थे. उनके शव के पास एक टूटी हुई बोतल और एक चाकू पड़ा था. इसके बाद उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया.''

कार्तिकेश ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा, ''मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं. मुझे पूरा संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं. मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करता हूं.'' सूत्रों के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था.

No comments