Recent Posts

Breaking News

OMG! दूल्हे को ही नहीं, देवर से लेकर ससुर और नन्दोई तक को मिली गाड़ियां, बाइक, दहेज के इस वायरल वीडियो को देख चौंधिया जाएंगी आँखे

 

OMG! दूल्हे को ही नहीं, देवर से लेकर ससुर और नन्दोई तक को मिली गाड़ियां, बाइक, दहेज के इस वायरल वीडियो को देख चौंधिया जाएंगी आँखे

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी के दहेज से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर ही आपके होश उड़ जाएंगे। करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि शादी में दहेज में इतनी चीजें दी गई जिसे देख आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।

वीडियो में कार, कई बाइकें, टीवी, कई फ्रिज, एसी, लाखों रुपये के गहने, सैकड़ों साड़ियां, हजारों बर्तन और कई महंगे फर्नीचर नजर आ रहे हैं।

वीडियो के मुताबिक, दूल्हे के अलावा उसके परिवार के कई सदस्यों को भी महंगे उपहार दिए गए। देवर, ससुर और दो ननदोई तक को बाइक दी गई। इन सब के अलावा डिजाइनर कपड़े, सोने के भारी भरकम सेट और ब्रांडेड घरेलू सामान भी गिफ्ट किए गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ढाई मिनट के वीडियो में ये सब देखा जा सकता है। लेकिन इसके पीछे की तैयारी और खर्च का अंदाजा लगाना मुश्किल है. वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

No comments