वैभव सूर्यवंशी पर विजेंदर सिंह ने कर दिया ऐसा ट्वीट, हुआ बवाल, कहा- 'उम्र छोटी करके...'

कई लोग उनपर उम्र कम बताने का आरोप लगा रहे हैं. अब इस विवाद पर पूर्व भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह के बयान से और बवाल मच गया है.
विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसने इस विवाद को और हवा दी. उन्होंने अपने पोस्ट में क्रिकेट में उम्र धोखाधड़ी का सवाल उठाया है.
विजेंदर सिंह ने क्या लिखा
ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक जीत चुके विजेंदर ने X पर लिखा,'' भाई आजकल उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे?' उनके इस पोस्ट को वैभव सूर्यवंशी एज कॉन्ट्रोवर्सी से जोड़कर देखा जा रहा है.
उम्र को लेकर विवाद पर पिता का बयान
वैभव पर लगे एज फ्रॉड के आरोप पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब वैभव 8 साल के थे तब उनका ऑफिशियल बोन टेस्ट हुआ था. उन्होंने बताया कि यह टेस्ट बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित है. यह टेस्ट युवा खिलाड़ियों के उम्र की जांच के लिए ही होता है.
वैभव ने रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल और टी20 क्रिकेट दोनों में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. इस किशोर ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रचा. यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज और आईपीएल में अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है. यह सूर्यवंशी का केवल तीसरा आईपीएल मैच था. 14 साल और 32 दिन की उम्र में, उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रन की धमाकेदार पारी खेली और आईपीएल और टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उनका शतक, जिसमें सिर्फ 35 गेंदें लगीं, क्रिस गेल की 2013 की ऐतिहासिक पारी से सिर्फ पांच गेंद धीमा था.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments