CBSE Board Result 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल, 2 मई को जारी होंगे?

ईटी नाऊ (ET Now) की रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे कल सुबह 11 बजे घोषित किए जा सकते हैं. जारी होने के बाद स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं स्कोरकार्ड 2025 पीडीएफ की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.
वहीं कुछ खबरों में सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट के 20 मई को तो कुछ में 12 मई से 15 मई के बीच जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं के नतीजे सोमवार, 13 मई को जारी किए गए थे. बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं दोनों ही क्लास के नतीजे एक ही दिन जारी किए थे. पहले बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा की थी, उसके बाद दोपहर 1 बजे के करीब सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए थे.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments