बहराइच की SDM को आया मदरसों पर प्यार; अवैध अतिक्रमण हटाने के बजाय उल्टा दिया संरक्षण... नहीं चलाया बुलडोजर तो फिर गिरी डीएम की गाज

बहराइच के मोतीपुर तहसील में भारत-नेपाल सीमा के करीब सरकारी भूमि पर अवैध मदरसे चलाए जा रहे थे। इस अतिक्रमण की जानकारी मिलने के बाद डीएम मोनिका रानी ने एसडीएम अश्वनी पांडे और तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार को नोटिस जारी किया। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएम मोनिका रानी ने दोनों अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अप्रैल माह का वेतन रोकते हुए दोनों अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि जब तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी नहीं होगी, तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि प्रशासन अब अवैध गतिविधियों और अतिक्रमण के खिलाफ पूरी तरह से सख्त रवैया अपनाएगा। इस कदम से यह संदेश दिया गया है कि सरकारी संपत्ति और सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध कार्रवाई को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नोटिस में यह भी कहा गया कि दोनों अधिकारियों ने अवैध मदरसों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। डीएम ने आगे कहा कि जब तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी नहीं होती, तब तक इन अधिकारियों का वेतन रोका रहेगा।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments