Recent Posts

Breaking News

HP News: फोरलेन के हर मोड़ पर होंगे रेस्ट एरिया, पेट्रोल पंप-ढाबों के साथ टॉयलट की भी रहेगी सुविधा

 


पहाड़ी राज्य हिमाचल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले शिमला-मटौर फोरलेन का कार्य मुकम्मल हो जाने के साथ ही हाई-वे पर रेस्ट एरिया समेत अन्य तमाम सुविधाएं मुहैया करवाने का काम भी शुरू हो जाएगा। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर एनएचएआई की कंपनी आईएचएमसीएल (इंडियन हाई-वे मैनेजमेंट कंपनी) इसे ऑपरेट करेगी। 

जानकारी के मुताबिक पांच पैकेज में बनने वाले 182 किलोमीटर दूरी वाले प्रस्तावित शिमला-कांगड़ा फोरलेन का कार्य अगले तीन साल में मुकम्मल होना प्रस्तावित है। जैसा की सर्व विदित है कि जहां-जहां से यह हाई-वे गुजर रहा है, वहां अधिकतर एरिया शहरों से दूरी पर है। ऐसे में अपने वाहनों में हाई-वे से गुजरने वालों को बेसिक सुविधाओं को जरूरत भी रहेगी।

बताते हैं कि एनएचएआई आईएचएमसीएल के माध्यम से रेस्ट एरिया बनवाएगी। इनमें टॉयलेट की सुविधा से लेकर ढाबे, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप होंगे। 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर एक रेस्ट एरिया प्रस्तावित है। हमीरपुर से कांगड़ा तक तीन रेस्ट एरिया प्रस्तावित हैं। 

इसके अलावा ओवर स्पीड से लेकर हाई-वे की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। हर पैकेज पर सीसीटीवी के अलग-अलग कंट्रोल रूम होंगे। दरअसल शहरों के बाहर-बाहर से गुजरने वाले 45 मीटर चौड़ाई वाले फोरलेन में वाहन चालकों और अन्य पर्यटकों के लिए खाने-पीने की वस्तुएं के अलावा पेट्रोल पंप और शौचालयों की जरूरत रहेगी।

कांगड़ा से भंगवार तक का काम अंतिम चरण में

हमीरपुर से कांगड़ा तक 62 किलोमीटर का हाई-वे अगले छह महीने में पूरी तरह से कंप्लीट हो जाएगा और इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। पांच पैकेज में बनने वाले शिमला-कांगड़ा फोरलेन के दो पैकेज का काम ही अभी जोर-शोर से चला हुआ है। इनमें पैकेज 5-बी जो कि कांगड़ा से भंगवार तक 18 किलोमीटर का है, उसका काम अंतिम चरण में है। 

भंगवार से आगे जिला हमीरपुर के चीलबाहल तक जो 37 किलोमीटर का हाइवे है, वह अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। चीलबाहल से आगे हमीरपुर के ही कोहली तक 17 किलोमीटर का जो हाई-वे है, उसे भी जून में वाहनों की आवाजाही के लिए ओपन कर दिया जाएगा। कोहली से आगे जिला बिलासपुर के भगेड़ तक 36 किलोमीटर हाई-वे का काम अभी शुरू होना है। 

भगेड़ से आगे नौणीचौक तक 15 किलोमीटर का फोरलेन कंप्लीट हो चुका है। नौणीचौक से भराड़ीघाट तक साढ़े 17 किलोमीटर फोरलेन का काम इसी महीने शुरू होगा, जबकि भराड़ीघाट से शिमला तक लगभग 40 किलोमीटर मार्ग का काम शुरू होने में अभी समय लगेगा।

No comments