Recent Posts

Breaking News

HP News: फर्जी आईजी केस में जांच अधिकारी पर दबाव, हिमालयन ब्रह्मो समाज ने राष्ट्रपति-PM-CM को भेजा शिकायत पत्र

 


फर्जी आईजी बनकर हिमाचल प्रदेश के उद्योगपतियों से उगाही करने के मामले में आरोपी को बचाने के लिए पुलिस विभाग के बड़े स्तर के अधिकारी द्वारा जांच अधिकारी पर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। हिमालयन ब्रह्मो समाज के पदाधिकारियों ने भी फर्जी आईजी बनकर हिमाचल प्रदेश के उद्योगपतियों से उगाही करने वाले आरोपी को बचाने के लिए पुलिस के अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

 इस बारे में हिमालयन ब्रह्मो समाज के महासचिव विशाल शर्मा एवं उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के अलावा गृह सचिव भारत सरकार, डीसी शिमला और एसपी शिमला को शिकायत पत्र भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी आईजी द्वारा उद्योगपतियों से उगाही करने के मामले में दबाव बनाने को लेकर जांच अधिकारी ने स्टेट सीआईडी के भराड़ी थाना में डेली डायरी में मामले को लेकर रपट दर्ज करवाई है। हिमालयन ब्रह्मो समाज के पदाधिकारियों ने भारत सरकार को भेजे पत्र में पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं।

शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि आरोपी विनय अग्रवाल स्वयं को आईजीपी इंटेलिजेंस ब्यूरो बताकर हिमाचल प्रदेश के कालाअंब और बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करता हुआ पाया गया तथा वह हरियाणा पुलिस के पुलिसकर्मियों को सुरक्षा अधिकारी के रूप में अपने साथ रखता हुआ तथा पंचकूला में रहता था। 

उन्होंने दावा किया कि वह पिछले दो वर्षों से इस पद पर है और सीधे भारत सरकार के उच्च अधिकारियों एवं गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करता है। विनय अग्रवाल स्वयं को आईजी पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो बताकर हिमाचल प्रदेश के कालाअंब और बद्दी औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों से भारी मात्रा में वसूली कर रहा था। आरोपी के खिलाफ सीआईडी थाना में भी मामला दर्ज है।

No comments