आज भारत में लांच होगा सैमसंग का सबसे पतला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। सैमसंग मंगलवार को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 एज लॉन्च करने के लिए तैयार है। फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज के इस फोन को लेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी का दावा है कि ओवरऑल एक्सपीरियंस से समझौता किए बिना इसे सबसे स्लिम और हल्के स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह सैमसंग का अब तक सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।
डिवाइस की मोटाई महज 5.8 एमएम है और इसमें स्लिम कैमपा बंपर दिया गया है। डिवाइस का ओवरऑल वजन 170 ग्राम से भी कम है। इसमें 3900 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कीमत की बात करें, तो यह 110000 रुपए तक होने की उम्मीद है।
No comments