Recent Posts

Breaking News

आगरा के विनय और डोली का दुश्मन बना मां समेत पूरा परिवार, 19 दिन की बच्ची पर भी तरस नहीं आया, हुआ क्या?

Agra, Agra News, Agra Crime News, Agra Viral News, Agra Crime, UP News, UP Viral News, UP Crime, आगरा, आगरा न्यूज, आगरा क्राइम, आगरा पुलिस, यूपी क्राइम, यूपी न्यूज

UP News

UP News: आगरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक मां ने ही अपने बेटे और बहू को मार डाला. दरअसल यहां एक घर में पति-पत्नी की लाश बरामद हुई थी. शुरू में लगा कि दोनों ने खुद ही अपनी जान दी है. मगर जब पुलिस ने मामले की जांच की तो ऐसा सच सामने आया, जिसे जान पुलिस भी हैरान रह गई. जांच में पता चला कि सिर्फ मां ही नहीं बल्कि पूरा परिवार ही पति-पत्नी का दुश्मन बन गया था.

जांच में सामने आया कि मां ने ही अपने बेटे और बहू की हत्या की थी. मां ने ही दोनों की हत्या की योजना बनाई थी. मां अपने बेटे-बहू की कातिल सिर्फ इसलिए बनी, क्योंकि संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. मां के साथ इस हत्याकांड में उसका बड़ा बेटा, बहू, बेटी और छोटा बच्चा भी शामिल थे. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल आगरा के एक घर में 17 अप्रैल के दिन पुलिस को पति-पत्नी का शव मिला. पास में 19 दिन की बच्ची लेटी थी. पति का नाम विनय उर्फ वीरू था और पत्नी का नाम डोली था. दोनों की मौत जहरीला लड्डू खाने से हुई थी. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि ये सुसाइड नहीं थी बल्कि हत्या थी. दोनों की हत्या को अंजाम दिया गया था.

जांच में सामने आया कि पूरे परिवार में संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद था. मृतक की मां, उसकी बहन और बड़ा भाई-भाभी सभी उसके खिलाफ थे. इस एंगल से पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला खुलता चला गया और पुलिस ने वीरू की मां, बहन और बड़े भाई-भाभी को ही गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि लड्डू में जहर मिलाकर वीरू और डोली को दे दिया गया था, जिसे खाने के बाद दोनों की मौत हो गई थी.

बेटे-बहू की हत्यारिन मां ने क्या बताया?

पुलिस पूछताछ में मां ने बताया, वीरू चांदी का कारखाना चलता था. यह हम लोगों को पसंद नहीं था. आरोपी बहन ने पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी में उसका भी हिस्सा था और वीरू उसे उसका हिस्सा नहीं दे रहा था, जबकि दूसरा भाई हिस्सा देने की बात कह रहा था. फिलहाल पुलिस ने मृतक की मां, बहन और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि विनय की शादी 17 फरवरी 2024 को सिकंदरा के अटूट गांव की डोली से हुई थी. विनय की उम्र 25 साल तो डोली की उम्र 21 साल थी. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.


No comments