Recent Posts

Breaking News

600 नई महिला सिपाहियों के प्रेग्नेंसी टेस्ट का आदेश...गोरखपुर में क्यों रोई रिक्रूट्स? अंदर की कहानी जानिए

 

Gorakhpur, Gorakhpur news, Gorakhpur women police, women police, women recruits, up women recruits, women constables, CCTV in bathroom, camera in bathroom of women constables, cm Yogi, up news, गोरखपुर, महिला सिपाही, महिला सिपाही विवाद
UP News (गोरखपुर में विरोध प्रदर्शन करती हुईं नई महिला सिपाही)

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रेनिंग ले रहीं 600 नई महिला सिपाहियों ने जिस तरह का विरोध प्रदर्शन किया, उसने पूरे यूपी को चौंका दिया. यूपी पुलिस की ये नई महिला सिपाही पीएसी सेंटर की व्यवस्थाओं से बेहद नाराज नजर आईं. उनका कहना था कि यहां ना बिजली है और ना ही पंखा. यहां तक की उन्हें खुले में नहाना पड़ता है और पीने के लिए पानी तक नहीं है.  

दरअसल यहां ऐसा काफी कुछ था, जिसको लेकर महिला सिपाही भड़की हुईं थीं. दरअसल महिला सिपाहियों के प्रग्नेंसी टेस्ट के आदेश जारी हुए थे, जिसको लेकर इन सभी में भयंकर गुस्सा देखा जा रहा था.

फिर बिजली-पानी, बाथरूम की समस्या ने इनके गुस्से को बढ़ा दिया और रोती-बिलखती इन महिला सिपाहियों ने मोर्चा खोल दिया. हालत ऐसे बिगड़े की खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीच में आना पड़ा और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए गए.


प्रग्नेंसी टेस्ट के आदेश से शुरू हुआ विवाद?

दरअसल 600 महिला सिपाही ट्रेनिंग के लिए गोरखपुर आई थीं. ट्रेनिंग से पहले आदेश जारी हुआ कि इन सभी का प्रग्नेंसी टेस्ट होगा. डीआईजी रोहन पी ने ये आदेश जारी किए. इसको लेकर महिला रिक्रूट्स में काफी गुस्सा देखा गया. मामला बढ़ता देख आईजी चंद्र प्रकाश ने ये आदेश निरस्त कर दिया, जिसके बाद महिला रिक्रूट्स का गुस्सा कम हुआ. 

नए आदेश में साफ कहा गया कि अगर कोई महिला सिपाही गर्भवती है को वह खुद ही अपना बैच बदलवाने की अपील कर सकती है. 


फिर बाथरूम में कैमरे का आरोप लगा

महिला रिक्रूट्स का आरोप था कि यहां सिर्फ 250 लोगों की व्यवस्था है. मगर 600 युवतियों को बुला लिया गया. ऐसे में वह खुले में नहाने के लिए मजबूर हैं. इसी बीच महिला रिक्रूट्स ने आरोप लगाया कि बाथरूम में कैमरा भी लगा है. ये आरोप बेहद सनसनीखेज और गंभीर थे. 

अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से दावा किया गया है कि जांच के दौरान ये आरोप सही नहीं पाया गया है. पुलिस मुख्यालय का कहना है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से पानी की आपूर्ति में भी समस्या आई थी. अधिकारियों का कहना है कि यहां शौचालयों समेत अन्य चीजों का निर्माण कार्य चल रहा है. 


सीएम योगी हुए सख्त

बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर सीएम योगी बेहद सख्त नजर आए. डीआईजी रोहन पी कनय को पद से हटा दिया गया. प्लाटून कमांडर संजय राय को निलंबित कर दिया गया. इसी के साथ 26वीं वाहिनी पीएसी के अधिकारी आनंद कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है.

No comments