Recent Posts

Breaking News

मुजफ्फरनगर के अनुज को युवती ने मिलने के लिए बंद पड़े शराब के ठेके पर बुलाया, फिर मिली उसकी बॉडी, हुआ क्या उसके साथ?

Muzaffarnagar, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar crime news, Muzaffarnagar police, Muzaffarnagar viral news, up news, up crime, up crime news, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर न्यूज, मुजफ्फरनगर क्राइम, मुजफ्फरनगर जुर्म, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम

Muzaffarnagar news (मृतक अनुज-युवती का सांकेतिक फोटो)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या के आरोप में उसके दोस्त और आरोपी की प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है. मृतक और आरोपी दोनों पक्के दोस्त थे. मगर इस दोस्ती का अंत खूनी हुआ. 

आखिर क्या है ये कहानी?

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर के खानपुर गांव के जंगल में 2 दिन पहले अनुज का शव मिला. पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू की. जांच के दौरान जो सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया. दरअसल अनुज की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी. हत्या में आरोपी दोस्त की प्रेमिका भी शामिल थी.

अनुज और आरोपी अक्षय अच्छे दोस्त थे. अक्षय का प्रेम संबंध गांव की ही एक युवती के साथ था. मगर अंदर ही अंदर अनुज भी उसके साथ दोस्ती करना चाहता था. मगर अनुज ने जो तरीका अपनाया, वह इस हत्याकांड की वजह बना.अनुज ने क्या किया था?

मिली जानकारी के मुताबिक, अनुज ने अक्षय के मोबाइल से उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो और नंबर ले लिए. इसके बाद वह दोस्त अक्षय की प्रेमिका से दोस्ती करना चाहने लगा. मगर युवती दोस्ती करने के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद अनुज युवती पर दबाव बनाने लगा. 

युवती ने सारी बात प्रेमी अक्षय को बताई. अक्षय ने अनुज को काफी समझाने की कोशिश की. मगर अनुज नहीं माना. फिर अक्षय, उसकी प्रेमिका ने अपने अन्य दोस्त को साथ लिया और अनुज के लिए खौफनाक साजिश रच डाली. 

युवती ने अनुज को खुद बुलाया

20 जुलाई की शाम युवती ने अनुज को खुद फोन किया और उसको मिलने के लिए बुलाया. बंद पड़े शराब के ठेके पर अनुज युवती से मिलने आ गया. मगर वहां पहले से ही अक्षय और उसका एक साथी मौजूद था. जैसे ही अनुज वहां आया, अक्षय ने अपने साथी और प्रेमिका के साथ मिलकर अनुज की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी.

ये सब हुए गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रेमी अक्षय, उसकी प्रेमिका, उसके तीन दोस्त दीपक, अमन और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चाकू को भी बरामद कर लिया है. 

एसपी सिटी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सत्य नारायण प्रजापत (एसपी सिटी) ने बताया, 48 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा किया गया है. सभी आरोपी गिरफ्त में हैं. अनुज और अक्षय दोस्त थे. आरोपी अक्षय की महिला मित्र से मिलने और उससे दोस्ती करने के लिए अनुज दबाव बना रहा था. युवती के कुछ फोटो भी मृतक के मोबाइल में थे. इसके बाद अक्षय ने अपने साथियों और युवती के साथ मिलकर ये साजिश रची.

No comments